iphone दुनिया का सबसे पॉपुलर और बेस्ट स्मार्ट फ़ोन है। इसे कौन यूज़ करना नहीं चाहेगा। लेकिन आज-कल बाजारों में आपको iphone बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाता है। अब ऐसे में बहुत सारे iphone बाजारों में नकली और फेक आ रहे है। जिनसे लोगों को जानने में बहुत दिकत होती है की मेरा iphone आखिर असली है या नकली।
हेल्लो दोस्तों,
हमेशा की तरह आज फिर मेरे ब्लॉग SunilBack.com में आपका स्वागत है। चलिए जानते है iphone के बारे में वो भी डिटेल्स से। आज iphone 11 pro बहुत ही बूम पर है
iphone की कीमत नॉर्मल स्मार्ट फ़ोन से कई गुना ज्यादा होता है। इसे हर लोग नहीं खरीद पाते है इनको वही लोग खरीदते है जिनके पास सरकारी नौकरी,खुद का बिजनेस या बहुत पैसे वाले है। ऐसे बहुत सारे लोग है जो iphone खरीदने के लिए रात-दिन मेहनत करते रहते है और कुछ लोगो का सपना भी बन जाता है।
अब ऐसे में लोग बाजार से सेकंड हैंड iphone खरीदते है और उनको पता भी नहीं चलता है। नकली आईफ़ोन बिलकुल रियल (असली ) iphone की तरह दिखाई देता है। तो ऐसे में बहुत सारे लोग बेवकूफ बन जाते है। बाद में उन्हें निराश के अलावा और कुछ नहीं मिलता है।
इसलिए मैंने इस पोस्ट में आपको दो बहुत ही आसान और बिलकुल फ्री तरीका बताऊँगा जिनसे आप अपने आईफोन को कुछ ही मिनटों में पता कर सकते है की वह असली है या नकली।
पहला तरीका-iphone असली है या नकली (How To Check iphone is Fake or Real )
वहाँ पर लिखा होगा Enter Your Serial Number इनके अंदर आपको अपना आईफोन का serial number डालना है उसके बाद जो भी code दिखाई देगा उसको लिखना है और continue पर क्लिक कर देना है।
यदि आपको अपने फ़ोन का serial number पता नहीं है तो उसको पता करने के लिए आपको अपने फ़ोन के setting में जाना है उनके बाद General पर click करना है उनके बाद About में जाना है और वहाँ आपको अपने फ़ोन का सीरियल नंबर दिखाई देगा। (Go to Setting > General > About then Serial Number )
दूसरा तरीका-iphone असली है या नकली (How To Check iphone is Fake or Real )
Conclusion:
![]() |
0 Comments
Thanks
Emoji